Hyundai Venue 2024: की बात करे तो इस बार इस कार की लुक बहुत ही शानदार दिखें को मिलती है हमें और इस कार में इस बार बहुत अलग अलग फीचर भी दिए गए है।और काफी बदलाव भी किया गया है इस कार में 1 लीटर पेट्रोल में 24 km चलती है।अगर आप इस कर को लेना चाहते है तो बिल्कुल ही देरी ना करिए आपको इस कार की पूरी जानकारी डिटेल में नीचे मिल जाएगी आप इसे देख सकते है।
Hyundai Venue 2024 ki price in India
अगर हम इस Hyundai Venue की प्राइस की बात करे तो हमें इस कार का Ex showroom प्राइस लगभग 12,44,000 रूपए पड़ जाते है।आपको इस कार की RTO 1,29,000 का पड़ जाता है।इसके साथ ही लगभग 61,000 की इंश्योरेंस आती है ऐसी में आपको इस कार का ऑन रोड प्राइस की बात करे तो हमें इस कार की ऑन रोड प्राइस लगभग 14,49,000 रुपए मिल जाते है। एक तगड़ी लुक और फीचर के साथ।
Hyundai Venue 2024 ki launching date in India
अगर हम इस Hyundai Venue 2024 की लॉन्चिंग डेट की बात करे तो हमें इस कार की लॉन्चिंग16 September 2024 को हुआ था एक न्यू लुक के साथ और आपको इस कार में नई फीचर मिल जाती है।आपको इस कार में रियर Ac वेंट्स के साथ की पार्किंग सेंसर भी देखने को मिल जाता है और भी बहुत सारे नए फीचर देखने को मिल जाता है आपको काफी कम कीमत में आपको मिल जाता है।
Hyundai Venue 2024 ki Exterior Look and features
अगर हम इस Hyundai Venue 2024 की एक्सटीरियर लुक और फीचर की बात करे तो हमें इस कार की एक्सटीरियर की फ्रंट में हुंडई का लोगो मिलता है।और ये प्रोजेक्टर हेड लाइट के साथ ये कार आती है।और आपको इसमें एलॉय व्हील के साथ 16 इंच के टायर मिल जाते है।फ्रंट में आपको डिस्क ब्रेक देखने को मिलता है और अब हम इस कार की रियर की बात करे तो हमें इस कार की रियर में रियर वाइपर मिल जाता है और कनेक्टेड LED टेल लाइट सेटअप और हुंडई का लोगो मिल जाता है आपको उसके नीचे में वेन्यू का बाइजिंग और इसके नीचे आपको रिवर्स पार्कों कैमरा भी मिल जाता हेयर आपको इस कार में रियर पार्किंग सेंसर भी देखने को मिल जाता है।और रियर रिफ्लेक्टर भी मिल जाते है।
Hyundai Venue 2024 ki Interior look and features
हम इस कार Hyundai Venue 2024 की इंटीरियर लोक और फीचर की बात करे तो हमें इस कार में इंटीरियर की लुक काफी शानदार दिखने को मिल जाती है।पावर असिस्टेंट इलेक्ट्रिक स्टेयरिंग के साथ ये कार आती है।और आपको इस कार के डोर में बॉटल होल्डर भी मिलते है
और इस का में पुश स्टार्ट बटन दिया हुआ है।और भी बहुत सारे फीचर मिल जाते है आपको और आपको इस कार के स्टेयरिंग पे हुंडई का लोगो मिल जाता है।और इस कार में आपको पूरा डिजिटल स्पीडोमीटर देखने को मिलता है आप इस स्पीडोमीटर में सारे फीचर देखने को मिल जाते है।और आपको इस कार के डैश बोर्ड पे एक 8 इंच का टच स्क्रीन देखने को मिलता हैं आपको इस कार में एक इलेक्ट्रॉनिक एडजेस्टेबल के साथ सनरूफ भी मिल जाता है।और हैलोजेन की लाइट मिलती है इसके अंदर में औरा आपको इस कार में बहुत सारे स्पेस मिलता है।अब हम इस कार की रियर की बात करे तो हमें इस कार की रियर में डोर में वाटर होल्डर के स्पेस मिलते है।और आपको रियर Ac vents मिलती है उसके नीचे में आपको टाइप C पोर्ट भी मिलती है। फोन चार्ज करने को और एक रियर में भी आपको रीडिंग लैंप मिल जाता हैसके साथ ही ग्रेप हैंडर और इस कार के सीटिंग भी काफी को।फोर्टेबल है।और इस कार के फ्रंट और रियर में आपको एडजेस्टेबल हेडरेस्ट मिल जाता है। रेयर में आपको 3 हेडरेस्ट आपको मिलता है।
Hyundai Venue 2024 ki engine details
अगर हम इस Hyundai Venue 2024 की इंजन की बात करे तो हमें इस कार में 998cc की इंजन डिस्प्लेसमेंट मिल जाती हैं और आपको इस कार में 118bhp का पावर मिलता है। अगर हम इसकी सीट कैपिसिटी के बात करे तो हमें इस कार में 5 सीट कैपिसिटी मिलती है।और सबसे जरूरी बात अगर हम इस कार की माइलेज की बात करे तो हमें इस कार में 24.2 kmpl की माइलेज मिलती है।और इस कार में फ्यूल टाइप पेट्रोल है और इस कार में आपको 6 गैरबॉक्स मिलते है।और आपको 45 L की फ्यूल टैंक कैपिसिटी मिलती है।