Hyundai Verna S: की बात करे तो बहुत ही शानदार लुक के साथ लॉन्च किया है Hyundai का न्यू कार 18.8 km/p माइलेज देने वाली गाड़ी और 6 एयरबैग्स के साथ लॉन्च हुआ है अगर हम इसकी इंटरनल लुक की बात करे तो बहुत ही तगड़ी लुक दी गई है इस कार में अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है।
Hyundai verna s 2024 price in India
अगर हम इसके प्राइस की बात करे तो Hyundai verna 2024 ने बहुत सारे फीचर दिए है और इसकी कीमत की बात करे तो इसकी कीमत ex showroom 11 लाख रुपए से स्टार्ट होती है।और इसमें बहुत ज्यादे वेरिएंट आ जाती है। जैसे कि verna EX 1.5 petrol MT की प्राइस की बात करे तो इसकी प्राइस प्राइस 12.85 लाख रुपए में आती है।और verna S 1.5 petrol MT की प्राइस की बात करे तो इसकी प्राइस 14.05 लाख रुपए में आती है। और भी बहुत सारे वेरिएंट के साथ आती है।
Hyundai verna s 2024 की External लुक
हम इसकी external लुक की बात करे तो ये काफी तगड़ी लुक के साथ आती है फ्रंट साइड में आपको LED DRS मिल जाती है और सामने ही Hyundai की लोगो नहीं देखने को मिलती है एलॉय व्हील के साथ आती है ये गाड़ी पीछे की साइड चार पार्किंग सेंसर भी बहने की मिल जाता है और आपको फ्रंट में डिस्क ब्रेक भी मिल जाते है। और पीछे की साइड की बात करे तो पीछे में ड्रम ब्रेक मिल जाता है कनेक्टेड LED light मिल जाता है पीछे और verna की बीजिंग उसके ऊपर आपको Hyundai की लोगो भी देखने को मिल जाती है नीचे की साइड में आपको रिप्लेक्टर भी देखने को मिल जाते है। और अगर आप verna s की बात करे तो बात ही तगड़ी लुक दी गई है।
Hyundai verna s की इंटरनल लुक
अगर हम इसकी इंटरनल लुक और फीचर की बात करे तो इसमें चार स्पीकर मिल जाते है और अंदर में बहुत ज्यादे स्पेस भी मिल जाएगा इस नई verna में और कम्फर्ट की बात करे तो कम्फर्ट के मामले में बहुत ही शानदार गाड़ी है पीछे में आपको दो दो type-c चार्जर भी मिल जाते है रियर Ac भी मिल जाता है पीछे मेंऔर आगे की इंटीरियर की बात करे तो सबसे पहले आपको keyless मिल जाती है।और मैं डोर पे आपको सारे डोर कंट्रोलर मिल जाते है और उसके नीचे आपको स्पीकर भी मिल जाते है और वाटर होल्डर भी मिल जाएगा ऑटोमेटिक हेडलाइंस मिल जाते है आपको डैशबोर्ड पे आपको 8 इंच के touch screen मिल जाती है डुअल टोंस और ऑटोमेटिक Ac भी देखने को मिल जाते है आपको और चार्जिंग पोर्ट भी मिल जाता है आपको अगर हम इसकी सीट की बात करे तो इसकी सीट बहुत ही कंफर्टेबल जाती है और काफी स्पेस भी मिल जाती है दो अलग-अलग लैंप मिल जाते है फ्रंट में और इसमें आपको 6 एयरबैग भी मिल जाते है।
Hyundai verna s की launching date in India
अगर हम इसकी लॉन्चिंग डेट की बात करे तो Hyundai Verna S की लॉन्चिंग डेट 21 march 2023 में हुआ था और ये गाड़ी लॉन्च होते ही तगड़ी सेलिंग हुई और काफी सस्ती बजट में बिक्री हुई ये कार
Hyundai verna s की इंजन
अगर हम इसकी इंजन की बात करे तो तो हमें इसमें 1482cc का इंजन मिल जाता है।और अगर हम इसकी पावर की बात करे तो 113.18 bhp में आती है और इसकी ट्रांसमिशन की बात करे तो मैनुअल और ऑटोमिक दोनों में ही आते है इस कार की माइलेज की बात करे तो इसकी माइलेज 18.8 km/p की देती है और इसका फ्यूल टाइप पेट्रोल है|